Hot Posts

6/recent/ticker-posts

5 RAJAYO KE JANE CHUNAWI NATIJE ( पांच राज्यों के चुनावी नतीजे जाने )

 

पांच राज्यों के चुनावी नतीजे जाने , MP Chhatisgarh, Rajsthan Telangana , Mijoram के जाने चुनवी नतीजे। 


मध्य प्रदेश चुनाव नतीजे मध्य प्रदेश में कुल 90 से ज्यादा चुनावी पार्टियों मैदान में उतरी है जिसमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। बीजेपी कांग्रेस से दो पार्टी 230 सीटों के लिए लड़ रही है। बाकी के चुने पार्टी कितना सीट आती है। इसका फैसला आपको नीचे बता दिया गया।


Elections Results: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों में मतों की गणना शुरू हो गई है. अभी तक आए शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. वहीं, तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है. लेकिन  इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज शाम तक हो जाएगा. अब से कुछ घंटे बाद ही ये तय हो जाएगा कि जनता ने इन राज्यों में सत्ता की चाबी किस पार्टी को सौंपी है. बात अगर बीते दिनों  के  आये  पोल ऑफ पोल्स की करें तो इसके मुताबिक मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई गई थी. वहीं, राजस्थान में भी हाल कुछ ऐसा ही है. यहां भी अशोक गहलोत सरकार की बीजेपी से सीधी टक्कर मानी जा रही थी. उधर, छत्तीसगढ़ में कहानी थोड़ी अलग जरूर है. विभिन्न एक्जिट पोल्स की मानें तो वहां कांग्रेस को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.  इसी तरह तेलंगाना में भी कांग्रेस की बड़ी जीत के दावे किए जा रहे हैं.  

मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है.


MP Mai Kiski  Sarkar Bani :- MP में BJP की सरकार  बन चुकी है , बीजेपी ने 230 सीटों में  से 163 सीटों के साथ अपनी सरकार बनाई है , वही पर कांग्रेस को  65  व BSP  को 1 ही सीटों के साथ संतुष्टि रखनी पारी है , BJP  एक बार फिर से जनता का बिस्वास जितने में  कायम  वही कांग्रेस पहले के मुकाबले इस चुनाव मई अच्छी साइट लायी है 

CHHATISHGAH  Mai Kiski  Sarkar Bani :- MP  अब छतीशगढ में भी BJP  की सरकार  बन चुकी है ,  BJP  ने छतीशगढ में 90 सीटों के लिए लारी पार्टियों मई से बीजेपी को मिली है 57 सीटे तो वही पर कांग्रेस को मिली है 31 सीटे अन्यो में  2 मिली है।  इस तरह बीजेपी ने अपनी सरकार छतीशगढ में  भी बना ली है। 


TELANGANA Mai Kiski  Sarkar Bani :- तेलंगाना में 119 सीटो के लिए लारी पार्टयों में  अकेले कांग्रेस ने 65 साइट पायी है जिसमे बीजेपी को मात्र 10 सीटों पर ही संतुस्टी रखनी परी है, अन्य  के खाते मै 0 सीटें मिली है , इस तरह कांग्रेस तेलंगाना के लोगो का बिसवास जितने में कायम रही और  अपनी सरकार तेलंगाना में बना ली है।  कॉंग्रेस्सस के इस सूझ बुज और राजनीती समझ से कांग्रेस ने ये फिर से अपना सरकार अस्थापि किया है। 

RAJSTHAN  Mai Kiski  Sarkar Bani :- राजस्थान में सभी पार्टियों ने 119 सीटों पर लड़ाई की है जिसमे से बीजेपी को 113 सीटे  तो कांग्रेस को 70 सीटे वही पर अन्यो के ख़ते में 2 सीटे मिली है इसी  तरह बीजेपी ने  अपने 113 सीटे पा  कर अपनी सरकार बना ली है , है ये बीजेपी की बरी जित साबित हो सकती है  5 राज्यों में से 3 राज्यों में बीजेपी ने सरकार बना ली है 


MIJORAM K COUNCILLING TARIKH BADLI अब ३ दिसंबर के जगह 4 दिसंबर को होगी काउंटिंग 
 

आपके अनुसार मिजोरम में किसकी सरकार  बन सकती है कमेन्ट करके जरूर बताये 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ