बिहार शिक्षक बहाली (New Update Notification ): बिहार शिक्षा बहाली में कई सारी बदलाव आए हैं जैसे कि बिहार शिक्षा बहाली 2.0 पर नई परीक्षा तिथि भी आ चुकी है। साथ में वेटिंग लिस्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए धमाकेदार खबरें लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से अपडेट आया है। वहीं पर BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद जी की तरफ से नए फरमान निकल कर आया है।
NEW UPDATE NOTIFICATION : जैसे कि बदलाव आया है तो आपको उसकी जानकारी होनी चाहिए। यह बदलाव विज्ञापन संख्या -27/ 2030 अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE2.0) आया है। यहां पर समय और तिथि मै भी बदलाव किया गया है। विज्ञापन संख्या - 27/2023 अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE 2.0) दिनांक 07/12/23 को दो पालियो में तथा 08/12/2023 से 15/12/2023 तक एकल पाली में ली जाएगी। बाकि की जानकारी नीचे देखे ,
BIHAR TEACHER BAHALI MAI NEW UPDATE KYA HAI:
अगर आप आवेदन कर दिए हैं, और परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए। अतुल प्रसाद जी की तरफ से यह नोटिस आया है कि TRE 2.0 एडमिट कार्डों में ,उम्मीदवार को अपने रोल नंबर पहले से भरने का प्रावधान किया जाएगा ताकि यह किसी भी गलती से बचने के लिए अपनी परीक्षा के दौरान इसे OMR Sheats पर कॉपी कर सके।
बीएससी शिक्षकों की बहाली में कितने लोग आवेदन किए हैं?
BPSC में अभी तक 1.22 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लोग परीक्षा देंगे, लेकिन लगभग 7 लाख लोगों ने आवेदन किया है।
WAITING LIST की अंतिम तिथि कब तक आएगी?
अतुल कुमार जी की तरफ से यह बात साफ कर दी गई है कि राज्य के जितने भी जिले हैं उन सभी से 30 नवंबर तक रिक्त पदों की जानकारी देनी है। उसके बाद जल्द ही आपको उसके बारे में बता दी जाएगी क्योंकि 07/12/2023 तक परीक्षा ले ली जाएगी। उससे पहले सभी रिपोर्ट मिल जानी चाहिए।
1 टिप्पणियाँ
hi
जवाब देंहटाएं